RNFI Services IPO Date, IPO GMP, Price, Listing Date, Allotment Details

You are currently viewing RNFI Services IPO Date, IPO GMP, Price, Listing Date, Allotment Details

RNFI Services IPO Date: फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी कंपनी RNFI Services का IPO 22 जुलाई को को आएगा। आइए जानते RNFI Services कंपनी के आईपीओ के बारे में।

RNFI Services कंपनी का बिजनेस

RNFI Services कंपनी की शुरुआत साल 2015 में हुई थी। आपको बता दे की यह कंपनी एक फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी कंपनी है जो मार्केट में अपने ऑनलाइन पोर्टल और मोबाइल एप्लिकेशन की मदद से B2B और B2B2C सॉल्यूशन प्रदान करती है। यह फर्म पूरे भारत में बैंकिंग, डिजिटल और सरकार-से-नागरिक (जी2सी) सेवाएं प्रदान करती है।

RNFI Services Limited Services

RNFI Services कंपनी चार श्रेणियों में व्यवसाय करती है। यह फर्म व्यावसायिक संवाददाता सेवाएँ (Business correspondent services),गैर-व्यावसायिक संवाददाता सेवाएँ (Non-business correspondent services), पूर्ण-विकसित मनी चेंजर सेवा (Full-fledged money changer service) और बीमा ब्रोकिंग (Insurance broking) में डील करती है।

  • Money Transfer
  • Aadhaar Banking
  • Micro ATM
  • Utility Payments
  • Travel Services
  • PAN Card
  • ITR Filing

अब बात करते है कंपनी के वित्तीय रिपोर्ट के बारे में।आरएनएफआई सर्विसेज लिमिटेड कंपनी को 31 मार्च 2024 और 31 मार्च 2023 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष के बीच में राजस्व में 49.52% की वृद्धि हुई और कर के बाद कंपनी के लाभ (पीएटी) में 103.82% की वृद्धि हुई।

आरएनएफआई सर्विसेज लिमिटेड कंपनी के आईपीओ लाने का उद्देश्य

आरएनएफआई सर्विसेज लिमिटेड कंपनी के आईपीओ लाने के निम्नलिखित उद्देश्य है:

  1. कंपनी को आगे ले जाने के लिए कार्यशील पूंजी को बढ़ाना
  2. कंपनी के कार्यशील Expenses जैसे की माइक्रो एटीएम/लैपटॉप/सर्वर को खरीदने के लिए पूंजी जुटाना
  3. नई क्षमताओं को विकसित करने के लिए हमारे प्रौद्योगिकी बुनियादी ढांचे को मजबूत करना
  4. अज्ञात अधिग्रहणों और अन्य रणनीतिक पहलों के माध्यम से अकार्बनिक विकास हासिल करना
  5. सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य

RNFI Services IPO के बारे में वित्तीय जानकारी 

Period Ended31 Mar 202431 Mar 202331 Mar 2022
Assets19,051.3812,526.7111,661.34
Revenue94,305.10106,939.6219,079.93
Profit After Tax996.07488.71555.03
Net Worth3,159.902,041.641,330.24
Reserves and Surplus1,350.862,043.471,332.07
Total Borrowing3,638.872,118.751,264.05

RNFI Services IPO का ऑफर साइज

आरएनएफआई सर्विसेज लिमिटेड आईपीओ का कुल ऑफर साइज ₹70.81 करोड़ रुपए का है। जिसके माध्यम से कंपनी कुल 67,44,0000 Equity Shares बेचेगी। कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 98 रुपए से 105 रुपए तय किया है और इस आईपीओ का मार्केट लॉट 1200 शेयर है। जिसका मतलब है की आप को कम कम 1200 शेयर और फिर इतने ही शेयरों की गुणा में आवेदन करने का मौका मिलेगा। आरएनएफआई सर्विसेज लिमिटेड के आईपीओ के एक लॉट के लिए रिटेल इन्वेस्टर को 1 लाख 26 हजार रुपये लगाने होंगे।

RNFI Services IPO Market Lot

ApplicationLot SizeSharesAmount
Retail Minimum11200₹126,000
Retail Maximum11200₹126,000
S-HNI Minimum22400₹252,000

RNFI Services IPO की मुख्य तारीखें

RNFI Services IPO DateMonday, July 22, 2024
RNFI Services IPO Listing DateWednesday, July 24, 2024
RNFI Services IPO Price₹98 to ₹105 Per Equity Share
GMP of RNFI Services₹164
RNFI Services IPO Lot SizeApprox ₹70.81 Crores, 67,44,000 Equity Shares
RNFI Services IPO Total Issue SizeApprox ₹70.81 Crores
Allotment Date of RNFI Services IPOThursday, July 25, 2024
RNFI Services IPO Initiation of RefundsFriday, July 26, 2024
RNFI Services IPO Credit of Shares to DematFriday, July 26, 2024
RNFI Services IPO Listing DateMonday, July 29, 2024
RNFI Services IPO Issue TypeBook Built Issue IPO
RNFI Services IPO Listing AtNSE SME
Retail Quota35% of the net offer
QIB Quota50% of the net offer
NII Quota15% of the net offer
RNFI Services IPO Register RegistrarRNFI Services IPO Register Register

RNFI Services IPO Prospectus

RNFI Services IPO DRHPClick Here
RNFI Services IPO RHPClick Here

RNFI Services IPO GMP Today

RNFI Services IPO GMP: इस समय बाजार में RNFI Services IPO का GMP (ग्रे-मार्केट प्रीमियम) बहुत ही अधिक नहीं चल रहा है। रिपोर्ट के अनुसार RNFI Services IPO का जीएमपी 30 रु चल रहा है। जिसका मतलब है की जब यह शेयर बाजार में लिस्ट होगा तब इसकी कीमत करीब 135 रुपए के आस-पास रहेगी।

RNFI Services IPO में अप्लाई कैसे करें?

RNFI Services IPO Apply ऑनलाइन: अगर आप RNFI Services के IPO में इन्वेस्ट करना चाहते है तो सबसे पहले आपके पास एक डीमैट और ट्रेडिंग खाता होना चाहिए। अगर आपके पास डीमैट और ट्रेडिंग खाता है तो आप उसके एप्प या वेबसाइट पर जा कर RNFI Services के IPO को सब्सक्राइब कर सकते है।

जीरोधा पर RNFI Services IPO के लिए अप्लाई कैसे करें?

  • अगर आपके पास जीरोधा का अकाउंट है तो सबसे पहले आपको इसकी वेबसाइट या एप्लीकेशन में लॉगिन करना होगा।
  • इसके बाद आपको Bids वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • यहाँ पे आपको Ongoing का ऑप्शन दिखेगा। जिसके निचे आईपीओ के नाम होंगे। और उसके आगे अप्लाई का बटन होगा। अब आपको अप्लाई के बटन पर क्लिक करना है।
  • अपना UPI ID, मात्रा और मूल्य दर्ज करें। IPO आवेदन पत्र जमा करें।
  • अब मैंडेट को स्वीकृत करने के लिए नेट बैंकिंग या BHIM ऐप पर अपने UPI ऐप पर जाएँ। जीरोधा के साथ डीमैट खाता खोलें।
  • RNFI Services IPO Apply ऑफलाइन: ऑनलाइन के अलावा आप RNFI Services के IPO को ऑफलाइन भी Apply कर सकते है। इसके लिए आपको NSE and BSE की साइट पर जा कर RNFI Services IPO के फॉर्म को डाउनलोड करना है। इसके बाद आपको फॉर्म भर कर अपने ब्रोकर जिसके पास आपका डीमैट और ट्रेडिंग खाता हो उसे फॉर्म दे सकते है नहीं तो आप अपने बैंक में भी इस फॉर्म को जमा कर सकते है।

RNFI Services IPO Allotment Status Check

RNFI Services IPO के आवंटन को आप Skyline Financial Services Pvt Ltd के वेबसाइट पर चेक कर सकते है। चेक करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

RNFI Services IPO ऑफर रजिस्ट्रार

Skyline Financial Services Pvt Ltd
Phone: +91-11-40450193-197
Email: ipo@skylinerta.com
Website: www.skylinerta.com

RNFI Services Company Details

PEER GROUPCOMPANY PROMOTERSCOMPANY ADDRESS
1. बीएलएस ई-सर्विसेज लिमिटेड
2. मॉस यूटिलिटी लिमिटेड
1. रणवीर ख्यालिया
2. नितेश कुमार शर्मा
3. दीपांकर अग्रवाल
4. राजन कुमार
5. कृष्ण कुमार डागा
6. चरणजीत सिंह
7. सिमरन सिंह प्राइवेट ट्रस्ट
आरएनएफआई सर्विसेज लिमिटेड
यूजी-5, रिलीपे हाउस, प्लॉट नंबर 42,
डीएलएफ औद्योगिक क्षेत्र कीर्ति नगर, पश्चिमी दिल्ली,
नई दिल्ली, दिल्ली, भारत, 110 015
फ़ोन: +91 844 898 5100
ई-मेल: cs@rnfiservices.com
वेबसाइट: www.rnfiservices.com

RNFI Services IPO FAQs

RNFI Services का IPO कब आएगा?

RNFI Services का IPO 22 जुलाई 2024 को आएगा। जिसे आप 24 जुलाई 2024 तक सब्सक्राइब कर सकते है।

RNFI Services IPO का प्राइस बैंड क्या है?

RNFI Services के आईपीओ का इश्यू प्राइस ₹98 to ₹105 Per Equity Share है।

RNFI Services IPO का allotment कब होगा?

RNFI Services के IPO का allotment Thursday, July 25, 2024 को होगा।

RNFI Services IPO की लिस्टिंग तिथि क्या है?

RNFI Services IPO की लिस्टिंग Monday, July 29, 2024 को होगी।

RNFI Services के IPO का ऑफर साइज क्या है?

RNFI Services IPO का ऑफर साइज 70.81 करोड़ रुपये है, जिसमें 67.44 लाख शेयर बेचने का ऑफर शामिल है।

RNFI Services IPO के शेयर अलॉटमेंट कैसे चेक करें?

RNFI Services IPO के शेयर अलॉटमेंट को आप Skyline Financial Services Private Ltd के वेबसाइट पर जा कर चेक कर सकते है।

नोट: आरएनएफआई सर्विसेज आईपीओ विवरण आधिकारिक तौर पर घोषित किए गए हैं। हर आईपीओ के ग्रे मार्केट प्रीमियम को देखने के लिए आप आईपीओ ग्रे मार्केट वाले पेज को देख सकते है।

Leave a Reply