Emcure Pharmaceuticals IPO Listing Price Prediction, Listing Date, GMP Today, Allotment Status

You are currently viewing Emcure Pharmaceuticals IPO Listing Price Prediction, Listing Date, GMP Today, Allotment Status

Emcure Pharmaceuticals IPO: एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स एक भारतीय दवा कंपनी है जो विभिन्न चिकित्सीय क्षेत्रों के लिए दवाओं का विकास, निर्माण और वैश्विक विपणन करती है। यह शोध और विकास (R&D) पर आधारित कंपनी है, जिसका उत्पाद पोर्टफोलियो ओरल, इंजेक्टेबल्स और बायोथेरेप्यूटिक्स को शामिल करता है। जिसके कारण आज एमक्योर भारत के अलावा यूरोप, कनाडा और 70 से अधिक देशों में अपनी पहचान बना चूका है।

एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स कंपनी निजी निवेशकों के लिए मार्केट में अपना आईपीओ ला चुकी है जिसकी मदद से कंपनी ₹1952.03 Crores रुपए फण्ड जोड़ने जा रही है। कंपनी इन पैसो से कंपनी द्वारा लिए गए उधारों को समाप्त करना चाहती है। तो आइए जानते है शेयर मार्केट में एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स के आईपीओ का प्रदर्शन कैसा है।

Emcure Pharma IPO Subscription Status Today

Emcure Pharma IPO Subscription Status: एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स के आईपीओ की डिमांड बाज़ार में जबरदस्त रही है। कंपनी के आईपीओ को सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन तक 67.87 गुना सब्सक्राइब किया गया। बता दे की एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स के आईपीओ को क्यूआईबी श्रेणी में 191.24 गुना, एनआईआई सेगमेंट में 49.32 गुना और रिटेल सेगमेंट में 7.36 गुना सब्सक्राइब किया गया।

Emcure Pharmaceuticals (Emcure Pharma) IPO Date & Price Band Details

IPO Open:July 3, 2024
IPO Close:July 5, 2024
IPO Size:Approx ₹1952.03 Crores19,365,346 Equity Share
Fresh Issue:Approx ₹800 Crores7,936,507 Equity Share
Offer for Sale:Approx ₹1152.0311,428,839 Equity Share
Face Value:₹10 Per Equity Share
IPO Price Band:₹960 to ₹1008 Per Share
IPO Listing on:BSE & NSE
Retail Quota:35%
QIB Quota:50%
 NII Quota:15%
Discount:₹90 Per Share for Employees
DRHP Draft Prospectus:Click Here
RHP Draft Prospectus:Click Here
Anchor Investors List:Click Here

Emcure Pharmaceuticals (Emcure Pharma) IPO Market Lot

ApplicationLot SizeSharesAmount
Retail Minimum114₹14,112
Retail Maximum14196₹197,568
S-HNI Minimum15210₹211,680
B-HNI Minimum71994₹10,01,952

Emcure Pharmaceuticals IPO Shares Listing Date: एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स आईपीओ शेयर लिस्टिंग डेट

Emcure Pharmaceuticals IPO Listing Date: एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स के आईपीओ को निवेशकों द्वारा खूब पसंद किया गया है। जिसकी मदद से आईपीओ के GMP रेट में खूब तेजी देखने को मिली। Emcure Pharmaceuticals के IPO का Allotment सोमवार 8 जुलाई को किया जाएगा। इसके बाद Emcure Pharmaceuticals के IPO की शेयर मार्केट (BSE & NSE) में listing 10 जुलाई बुधवार को की जाएगी।

IPO Open Date:July 3, 2024
IPO Close Date:July 5, 2024
Basis of Allotment:July 8, 2024
Refunds:July 9, 2024
Credit to Demat Account:July 9, 2024
IPO Listing Date:July 10, 2024

Emcure Pharmaceuticals IPO GMP: एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स आईपीओ जीएमपी

ग्रे मार्केट के अनुसार, एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स के आईपीओ का GMP मूल्य आज के दिन 330 रुपये पर आ रहा है जिसका मतलब है की निवेशकों को एक शेयर पर 330 रुपए का फायदा मिलेगा।

Emcure Pharmaceuticals Share Listing Price Prediction: एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स शेयर लिस्टिंग कितने रुपये पर हो सकती है

Emcure Pharmaceuticals Share Listing Price Prediction: बाजार में Emcure Pharmaceuticals आईपीओ के GMP (जीएमपी) के मूल्य के अनुसार, एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स के शेयर लगभग 1338 रुपये (जीएमपी + अपर बैंड मूल्य) पर मार्केट में लिस्ट हो सकते है। अगर ऐसा होता है तो इससे निवेशकों को 33 प्रतिशत का लिस्टिंग लाभ मिलेगा।

डिस्क्लेमर: यहां मुख्य तौर पर IPO की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

Leave a Reply