Check IPO Status, IPO Allotment Status, IPO Listing Date, Allotment Link

You are currently viewing Check IPO Status, IPO Allotment Status, IPO Listing Date, Allotment Link

Check IPO Status Online: इस समय शेयर बाजार में IPO का काफी जोर है। आज कल कंपनियाँ अपने शेयर को शेयर बाजार में लिस्ट करने के लिए IPO ले कर आ रही है। जिसे निवेशकों द्वारा बहुत ही अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। लेकिन क्या आपको पता हैं कि अगर आपने किसी कंपनी के IPO को सब्सक्राइब किया है तो उसके शेयर आपको अलॉट हुआ है की नहीं, ये कैसे चेक पता करें? अगर आप इसके बारे में नहीं जानते है तो आज के इस पोस्ट में हम आपको इसकी पूरी जानकारी देंगे।

आज के इस पोस्ट में हम सीखेंगे कि IPO की अलॉटमेंट (IPO Allotment Status) कैसे चेक करते है। हम जानेंगे कि किसी कंपनी के IPO का आवंटन कैसे और किस IPO के रजिस्टार पर चेक करे। इसके साथ ही हम यह भी जानेंगे की भारत में आईपीओ के रजिस्टार कंपनी कौन-कौन सी है।

Check IPO Allotment Status 2024

आइए जानते है की नए आईपीओ की अलॉटमेंट की रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर चेक करे।

CompanyTypeAllotment DateAllotment Link
Indian PhosphateNSE SMEIPO Allotment OutBigshare Allotment Link
Vdeal SystemNSE SMEIPO Allotment OutCameo Allotment Link
Jay Bee LaminationsNSE SMEIPO Allotment OutBigshare Allotment Link
Premier EnergiesMainlineIPO Allotment OutKfinTech IPO Allotment Link
ECOS MobilityMainlineIPO Allotment SoonLinkintime Allotment Link
Paramatrix TechnologiesNSE SMEIPO Allotment SoonBigshare Allotment Link
Aeron CompositeNSE SMEIPO Allotment SoonMaashitla Allotment Status
Travels & RentalsBSE SME3 Sept 2024Cameo Allotment Link
Boss Packaging SolutionsNSE SME4 Sept 2024KfinTech IPO Allotment Link
Baazar Style RetailMainline4 Sept 2024Linkintime Allotment Link
Jeyyam Global FoodsNSE SME5 Sept 2024KfinTech IPO Allotment Link
Gala Precision EngineeringMainline5 Sept 2024Linkintime Allotment Link
Naturewings HolidaysBSE SME6 Sept 2024Bigshare Allotment Link
Namo eWasteNSE SME9 Sept 2024Maashitla Allotment Link
Mach ConferencesBSE SME9 Sept 2024Skylinerta Allotment Link
My Mudra FincorpNSE SME10 Sept 2024Skylinerta Allotment Link
Bajaj Housing FinanceMainline12 Sept 2024KfinTech IPO Allotment Link
Excellent WiresNSE SME16 Sept 2024Bigshare Allotment Link
Hyundai Motor IndiaTBAKfinTech IPO Allotment Link
Trafiksol ITSBSE SMETBAMaashitla Allotment Status
Paramount ForgeNSE SMETBAPurva Share Allotment Link
SPC Life SciencesMainlineTBALinkintime Allotment Link
Balaji Speciality ChemicalsMainlineTBALinkintime Allotment Link
EbixCashMainlineTBALinkintime Allotment Link
Sanathan TextilesMainlineTBAKfinTech IPO Allotment Link

आईपीओ की अलॉटमेंट स्थिति (IPO Allotment Status) कैसे चेक करें?

अगर आपने किसी कंपनी के आईपीओ को सब्सक्राइब किया है तो आपको उस आईपीओ के अलाटमेंट स्थिति (IPO Allotment Status) को कैसे चेक करते है उसके बारे में पता होना चाहिए। आपको बता दे की जो भी कंपनी अपना आईपीओ लाती है वो किसी ना किसी रजिस्ट्रार से जुड़ी हुई होती। जहाँ पर आप उस कंपनी के आईपीओ की अलाटमेंट स्थिति को चेक कर सकते है।

भारत में 5 ऐसी ही रजिस्ट्रार कंपनी है जो जहाँ पर आईपीओ के अलाटमेंट की स्थिति के बारे में चेक किया जा सकता है। तो आइए जानते है की आप कैसे आईपीओ की अलाटमेंट स्थिति को चेक कर सकते है।

किसी भी आईपीओ की अलाटमेंट स्थिति चेक करने के लिए आपके पास Pan Card नंबर, IPO Application Number, Demat Account Number / DP Client ID होना जरुरी है। इन्ही की मदद से आप आईपीओ की अलाटमेंट स्थिति चेक कर सकते है। आपको बता दे की अगर आपका आईपीओ लग गया है तो आपको इसकी जानकारी मेल के जरिए भी मिल जाएगी।

Top IPO Registrars in India

IPO Registrar LinkIPO Allotment Link
Link Intime India Pvt LtdIPO Allotment Link
BSE IndiaIPO Allotment Link
KFin Technologies Private LtdIPO Allotment Link
Bigshare Services Pvt LtdIPO Allotment Link
Cameo Corporate Services LtdIPO Allotment Link
Skyline Financial Services Pvt LtdIPO Allotment Link

BSE की Official वेबसाइट से 

IPO Allotment Status को चेक करने के मुख्य तरीकों में BSE (Bombay Stock Exchange) की वेबसाइट सबसे प्रमुख माध्यम है। यहाँ पर आप निचे दिए गए चरणों की मदद से IPO Allotment Status चेक कर सकते है:

  1. सबसे पहले BSE (Bombay Stock Exchange) की आधिकारिक वेबसाइट (https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx) पर जाएं।
  2. वहां पर “Investors” नाम का टैब देखें और उस पर क्लिक करें।
  3. “Investors” टैब के अंदर आपको “Application Check” नाम का विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
  4. अब आपके सामने IPO Allotment Status चेक करने वाला पेज खुल जाएगा।
  5. यहाँ पर “Issue Type” के सामने “Equity” का चयन करें।
  6. अगले सेक्शन “Issue Name” में उस IPO का चयन करें जिसका आवंटन स्थिति आप चेक करना चाहते हैं। इसमें हाल ही में आए हुए IPO की सूची होगी, जो समय-समय पर बदलती रहती है।
  7. अगले सेक्शन में अपना IPO का Application नंबर या PAN कार्ड संख्या दर्ज करें।
  8. फिर “I am not a Robot” पर क्लिक कर मानव सत्यापन (Human Verify) करें।
  9. अंत में “Search” बटन पर क्लिक करें।
  10. “Search” पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आवंटन की स्थिति आ जाएगी।

इस प्रकार, आप आसानी से BSE की वेबसाइट से IPO Allotment Status चेक कर सकते हैं।

LinkIntime की Official वेबसाइट से 

IPO Allotment Status को आप Link Intime India Pvt Ltd की साइट पर भी चेक कर सकते है। यहाँ पर आप निचे दिए गए चरणों की मदद से IPO Allotment Status चेक कर सकते है:

  1. सबसे पहले Link Intime India Pvt Ltd की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  2. वहां पर “Investors Service” नाम का टैब देखें और उस पर क्लिक करें।
  3. “Investors Service” टैब के अंदर आपको “Public Issue” पर क्लिक करना है।
  4. अब आपके सामने IPO Allotment Status चेक करने वाला पेज खुल जाएगा।
  5. अब इस पेज पर कंपनी वाले टैब में जिस आईपीओ का Allotment Status चेक करना चाहते है उस पर क्लिक करे।
  6. अगले सेक्शन में अपना IPO का Application नंबर या PAN कार्ड संख्या दर्ज करें।
  7. अंत में “Submit” बटन पर क्लिक करें।
  8. “Submit” पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आवंटन की स्थिति आ जाएगी।

इस प्रकार, आप आसानी से Link Intime India Pvt Ltd की वेबसाइट से IPO Allotment Status चेक कर सकते हैं।

Note: इसी तरह आप KFin Technologies Private Ltd, Bigshare Services Pvt Ltd, Cameo Corporate Services Ltd और Skyline Financial Services Pvt Ltd की साइट पर जा कर IPO Allotment Status चेक कर सकते है।

IPO Allotment Status FAQs:

मुझे कैसे पता चलेगा कि मेरा आईपीओ आवंटित किया गया है?

अगर आपने किसी आईपीओ को सब्सक्राइब किया है और यह पता करना चाहते है की वो आईपीओ आपको आवंटित है की नहीं तो इसके लिए आपको BSE और अन्य रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन चेक करना होगा। इसके अलावा आपको मेल पर भी यह जानकारी मिल जाएगी की आपको आईपीओ मिला है की नहीं।

मैं अपने आईपीओ आवंटन स्थिति की जांच कैसे करूं?

आप अपने आईपीओ की आवंटन स्थिति को ऑनलाइन चेक कर सकते है। इसके लिए आपको आपको BSE और अन्य रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर जाना होगा जहाँ पर आप अपने Pan कार्ड के नंबर से आईपीओ के आवंटन की स्थिति को चेक कर सकते है।

Leave a Reply