Hyundai Motor India IPO Date: आ रहा है भारत का सबसे बड़ा आईपीओ, जानें कब मिलेगा निवेश का मौका

You are currently viewing Hyundai Motor India IPO Date: आ रहा है भारत का सबसे बड़ा आईपीओ, जानें कब मिलेगा निवेश का मौका

Hyundai Motor India IPO: इस साल आईपीओ बाजार में देश का सबसे बड़ा IPO आने वाला है। कुछ खबरों के अनुसार देश की दूसरी सबसे बड़ी ऑटो कंपनी हुंडई मोटर्स घरेलू शेयर बाजार में अपना आईपीओ लाने जा रही है। आपको बता दे की यह आईपीओ अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ होने वाला है। तो चलिए जानते है हुंडई मोटर्स के आईपीओ के बारे में।

Hyundai Motor India Ltd

Hyundai Motor India Ltd, साउथ कोरियाई की कंपनी Hyundai Motor ग्रुप का हिस्सा है। Hyundai ने भारत में 28 साल पहले अपना business शुरू किया था और देखते ही देखते यह भारत की दूसरी सबसे बड़ी ऑटो मोबाइल कंपनी बन गयी। कंपनी ने देशवासियों को बहुत से अमेजिंग कार दिए है। जिसे लोगो ने खूब प्यार भी दिया है। अब कंपनी भारतीय शेयर बाजार में अपने आप को स्थापित करना चाहती है जिसके लिए Hyundai Motor India Ltd देश का सबसे बड़ा आईपीओ इस साल के अंत तक ले कर आ रही है।

कुछ सालों से Hyundai के SUV को ग्राहकों द्वारा खूब पसंद किया गया है, जिसके कारण Hyundai ने Tata और Maruti Suzuki को कड़ी टक्कर दी है। अब कंपनी भारत में EVs और चार्जिंग स्टेशन लॉन्च करना चाहती है। HMIL के FY23 के फाइनेंशियल डेटा बता ते हैं कि कंपनी का बिजनेस प्रॉफिट में है। इसका रेवेन्यू 59,761 करोड़ रुपये है।साथ ही कंपनी का नेटवर्थ 19,778 करोड़ रुपये है।

Hyundai Motor India IPO: हुंडई मोटर्स इंडिया लिमिटेड ने शनिवार को भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास 25,000 करोड़ रुपये (करीब 3 अरब डॉलर) के आईपीओ लाने का ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) को जमा कराया है। मूल्य के हिसाब से यह देश का सबसे बड़ा आईपीओ होगा। इससे पहले यह रिकॉर्ड सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी था। LIC ने मई 2022 में 21 हजार करोड़ रुपये के आईपीओ लेकर आई थी।

Hyundai Motor India IPO के बारे में वित्तीय जानकारी 

ParticularAs of 31 March 2022As of 31 March 2023As of 31 December 2023
Revenue (₹ in million)4 73,784.32603,075.80521,579.11
Equity (₹ in million)168,562.55200,548.18197,779.17
Expenses (₹ in million)441,938.42550,910.67473,178.29
Profit and Loss After Tax (₹ in million)29,015.9147,092.5043,828.71
Diluted EPS only (₹)35.7157.9653.94
Return on Net Worth (%)17.2123.4822.16
NAV per Equity Share (₹)207.45246.82243.41
Total Assets (in millions)283,580.58345,733.42324,883.44
Total Liabilities (in millions)115,018.03145,185.24127,104.27

Hyundai Motor India IPO का ऑफर साइज

ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) किए गए documents के आधार पर हुंडई मोटर्स इस आईपीओ के तहत कंपनी 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 14,21,94,700 शेयर ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) बेचेगी। बता दे की इस ओएफएस में कंपनी के प्रमोटर्स की ओर से शेयरों की बिक्री की जाएगी। कंपनी का आईपीओ लाने का मुख्य उद्देश्य बाजार में अपनी कंपनी की विजिबिलिटी और ब्रांड इमेज को बढ़ाना है।

Hyundai Motor India IPO Market Lot

ApplicationLot SizeSharesAmount
Retail Minimum1₹-
Retail Maximum13₹-
S-HNI Minimum14₹-
B-HNI Minimum68₹-

Hyundai Motor India Limited IPO की मुख्य तारीखें

Hyundai Motor India Ltd IPO Face Value2024
Hyundai Motor India Limited IPO Listing Date2024
Hyundai Motor India Limited IPO Price₹[.] to ₹[.] Per Share
Hyundai Moto India Ltd IPO Face Value₹10 Per Equity Share
Hyundai Motor India Limited IPO Lot SizeNA
Hyundai Motor India Limited IPO Total Issue SizeINR 25,000 crores 
Hyundai Motor India Limited IPO Basis of AllotmentNA
Hyundai Motor India Limited IPO Initiation of RefundsNA
Hyundai Motor India Limited IPO Credit of Shares to DematNA
Hyundai Motor India Limited IPO Issue TypeBook Built Issue IPO
Hyundai Motor India Limited IPO Listing AtBSE & NSE 
Retail Quota35%
QIB Quota50%
NII Quota15%
Hyundai Motor IPO Register Registarकेफिन टेक्नोलॉजीज 

Hyundai Motor India IPO GMP Today

अभी Hyundai Motor India का IPO आया नहीं है, जब इसका आईपीओ आएगा तब इसका GMP अपडेट कर दिया जाएगा।

Hyundai Motor India Limited IPO में अप्लाई कैसे करें?

Hyundai Motor India Limited IPO Apply ऑनलाइन: अगर आप Hyundai Motor India Limited के IPO में इन्वेस्ट करना चाहते है तो सबसे पहले आपके पास एक डीमैट और ट्रेडिंग खाता होना चाहिए। अगर आपके पास डीमैट और ट्रेडिंग खाता है तो आप उसके एप्प या वेबसाइट पर जा कर Hyundai Motor India Limited के IPO को सब्सक्राइब कर सकते है।

Hyundai Motor India Limited IPO Apply ऑफलाइन: ऑनलाइन के अलावा आप Hyundai Motor India Limited के IPO को ऑफलाइन भी Apply कर सकते है। इसके लिए आपको NSE and BSE की साइट पर जा कर Hyundai Motor India Limited IPO के फॉर्म को डाउनलोड करना है। इसके बाद आपको फॉर्म भर कर अपने ब्रोकर जिसके पास आपका डीमैट और ट्रेडिंग खाता हो उसे फॉर्म दे सकते है नहीं तो आप अपने बैंक में भी इस फॉर्म को जमा कर सकते है।

Hyundai Motor India IPO Allotment Status Check

Hyundai Motor India IPO के आवंटन को आप KFin Technologies के वेबसाइट पर चेक कर सकते है। चेक करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Hyundai Motor India Limited IPO ऑफर रजिस्ट्रार

KFin Technologies Limited

सेलेनियम टॉवर-बी, प्लॉट 31-32,

गाचीबोवली, वित्तीय जिला,

नानकरामगुडा, सेरिलिंगमपल्ली,

हैदराबाद-500 032, तेलंगाना, भारत।

टेलीफोन नंबर: +91 40 6716 2222

ईमेल: nvl.ipo@kfintech.com

वेबसाइट: www.kfintech.com

Hyundai Motor India IPO FAQs

Hyundai Ka IPO Kab a Raha Hai?

Hyundai Motor India का IPO साल 2024 में आएगा।

Hyundai Motor India IPO का प्राइस बैंड क्या है?

Hyundai Motor India के आईपीओ का इश्यू प्राइस बैंड अभी घोषित नहीं हुआ है।

Hyundai Motor India Limited IPO की लिस्टिंग तिथि क्या है?

Hyundai Motor India IPO की लिस्टिंग तिथि अभी घोषित नहीं की गई है।

Hyundai Motor India Ltd के IPO का ऑफर साइज क्या है?

Hyundai Motor India Ltd IPO का ऑफर साइज 25,000 करोड़ रुपये है, जिसमें 1,42,194,700 शेयर बेचने का ऑफर शामिल है।

Hyundai Motor India Limited IPO के शेयर अलॉटमेंट कैसे चेक करें?

Hyundai Motor India Limited IPO के शेयर अलॉटमेंट को आप KFin Technologies Limited के वेबसाइट पर जा कर चेक कर सकते है।

Leave a Reply